जल्दी चार्ज करने वाला ऐप / Mobile Ki Battery Jaldi Charge Karne Wala Apps

0
51

क्या आप भी Slow Charging की समस्या से परेशान है आज के समय में ज्यादरतर लोगों के पास Mobile मौजूद है लेकिन वह सभी स्लो चार्जिंग की समस्या से परेशान है इसलिए आज हम आपके लिए Jaldi Change Karne Wala Apps लेकर आए हैं।

इन ऐप्स की मदद से स्लो चार्जिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और इसे फास्ट चार्जिंग करने में काफी मदद मिलेगी। स्लो चार्जिंग का मुख्य कारण दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करना हैं यह गलती लगभग सभी लोग करते हैं।

हम पास वाले किसी Shop पर जाकर किसी भी कंपनी का चार्जर खरीद लेते जिसके बाद में हमें Slow Charging की समस्या होती है। इसके साथ साथ Mobile में कुछ Background Apps का चालू रहना भी इसका कारण हो सकता है।

आज के इस Article में हम इसी समस्या के बारे में बात करेंगे किस प्रकार Fast Charging किया जाए और हम आपको कुछ जरूरी जानकारी भी देने वाले हैं। इसलिए आप हमारे साथ इस Article के अंत तक जरूर बने रहें।

Best Jaldi Charge Karne Wala Apps

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम Jaldi Charge Karne Wala Apps लेकर आए हैं। यह Apps मोबाइल की Battery को जल्दी चार्ज करने में मदद करती है।

इस Application को कुछ इस प्रकार बनाया गया है जो Background में चल रही सभी Apps को रोक देती है ताकि Charge जल्दी से जल्दी हो जाये। यह सभी Apps काफी भरोसेमंद है क्योंकि इसे लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं।

1. Battery Health

Battery Health - Jaldi Charge Karne Wala Apps

हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर Battery Health App है इसकी सहायता से Battery के बारे में सभी तरह की जानकारी निकाल सकते हैं। कई बार Phone चलाते समय Battery गरम हो जाने के कारण Mobile भी गर्म हो जाता है।

और अगर मोबाइल का Temperature बहुत ज्यादा अधिक हो जाने पर मोबाइल फटने का भी खतरा बना रहता है। इस Application इस खतरे को काफी कम किया जा सकता है। यह Mobile की Battery को Fast Charge करती है।

और इसमें Battery Temperature भी दिखता है जब कभी भी मोबाइल अधिक गर्म हो जाए तब आप उसे कुछ समय के लिए बंद करके रख दें। इस को On करने के बाद जब भी मोबाइल को आप चार्ज में लगाएंगे तो मोबाइल काफी तेजी से चार्ज होने लगेगी।

यह App Background में चल रहे सभी Apps को कुछ समय के लिए रोक देती है ताकि Battery जल्दी चार्ज हो पाए। अगर आप मोबाइल को और भी जल्दी Charge करना चाहते हैं ऐसे में मोबाइल को चार्ज में लगाते समय Flight Mode को On करदें।

कुछ स्रोतों से पता चला है Flight Mode पर लगाकर Charge करने से मोबाइल बहुत ही जल्दी Charge हो जाती है। इस ट्रिक को जरूर Try करें इससे काफी मदद मिल सकती है App का लिंक नीचे हैं।

Name Battery Health 
Size 8.4 MB
Rating 4.2 Star 
Downloads 10 Million+

2. AccuBattery – Jaldi Charge Karne Wala Apps

AccuBattery

AccuBattery बहुत ही Useful Application है अगर आप अपनी Battery की Capacity को बढ़ाना चाहते है और मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहिए हैं तो आपको इस App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

आधुनिक Technology का इस्तेमाल करके इस App को बहुत ही शानदार बनाया गया है। कौन सी App कितना बैटरी यूज कर करता है उसे भी देख सकते हैं इस App को Install करते ही यह App Activate हो जाता है।

Real Battery Capacity भी देख सकते हैं अक्सर Mobile कंपनी हमें 6000 MAH बताती हैं लेकिन कई बार यह इससे कम होता है इसकी जांच करने के लिए हमें AccuBattery का इस्तेमाल करना पड़ता है।

इस Application में और भी विभिन्न प्रकार का Features दिया गया है आप इन सभी Features का लाभ उठा सकते हैं इसका लिंक भी नीचे मिल जायेगा जहां से One Click में इसे Download करें।

NameAccuBattery
Size 9.1 MB
Rating 4.5 Star
Downloads 10 Million+

3. Fast Charging

Fast Charging

दोस्तो कभी हमारी मोबाइल फ़ोन की बैटरी बहोत Slow चार्ज होती है इस परिस्थिति हम अपनी Charger की Data केबल भी चेंज कर देते है लेकिन हमारी मोबाइल फ़ोन चार्ज नही हो पाता है इसलिए आप Fast Charging को Download करें जोकि आपकी मोबाइल फ़ोन की बैटरी Fast चार्ज करने में ज्यादा से ज्यादा मदद करता है।

और इस App की मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने की Performance बहोत अच्छा है और किसी भी मोबाइल फ़ोन की चार्जिंग Speed को बूस्ट कर सकते है इसमे आपको लगभग हर एक फीचर्स मिल जाएगी जिससे मोबाइल चार्ज करने में आसान हो इसमे आप ये भी देख सकते है की एक दिन में आपने किस App को कितना ज्यादा उपयोग किया है।

App NameFast Charging
Size8.3 Mb
Download10 Million+
Rating4.2 Star

4. Battery Max Cleaner

Battery Max Cleaner

यह बहोत शानदार App है जिसकी मदद से मोबाइल बहोत फ़ास्ट चार्ज कर सकते है और इसे आज के समय मे मोबाइल जल्दी चार्ज करने के लिए 5 Million+ (मिलियन) से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जारहा है और इसे रोज करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे है अपने मोबाइल जल्दी चार्ज करने के लिए।

दोस्तो Battery Max यह किसी भी मोबाइल को चार्ज करने Fast सपोर्ट देता है और कम से कम समय बैटरी फुल चार्ज Max कर देता है इसमे आपको बहोत सारे अच्छे फीचर्स मिल रहे है जिससे अपनी मोबाइल फ़ोन की Storage में जितना भी कचरा है सभी को clear कर सकते है और आपकी Battery का Performance भी बताता है कि कितना समय फुल चार्ज होने पर बैटरी चलने वाला है।

App NameBattery Max
Size16 Mb
Download5 Million+
Rating4.4 Star

5. Smart Charging

Smart Charging

Agar आप भी स्लो चार्जिंग की समस्या से जूझ रहे है और आपको इस काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आपको Smart Charging एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड करना चाहिए हैं।

इसका इस्तेमाल करके स्लो चार्जिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है एडवांस फीचर्स के साथ यह एप्लीकेशन बनाया गया है। डाउनलोड करते ही आपसे यह Persimmon मांगता है जिसे देने के बाद आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह एक लाजवाब एप्लीकेशन अगर अभी तक आपने इसे इस्तेमाल नहीं किया है तो आधुनिक युग काफी पीछे हो सकते है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इसे जरूर डाउनलोड करें।

इसके एडवांस फीचर्स से मोबाइल की चार्जिंग पहले से काफी अधिक तेजी से चार्ज होगी। साथ ही यह काफी मशहूर एप्लीकेशन है जिसके यूजर्स की संख्या 2 Million से अधिक है और इसे 10 Million से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Name Smart Charging 
Size 13 MB
Rating 4.3 Star
Downloads1 Million+

निष्कर्ष

उम्मीद है आज का आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा है आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें और आज का विषय Jaldi Charge Karne Wala Apps इस बारें में अपने विचारों को Comment में जरूर लिखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here